Jammu & Kashmir Leatest News:- जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में शुक्रवार को बस स्टैंड के पास आतंकियों (Terrorists) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) की एक कार पर ग्रेनेड (Grenade) फेंक दिया। हालांकि यह अच्छी बात है कि ग्रेनेड नहीं फट नही सका।
यह भी पढ़ें:- दंतेवाड़ा में खाना खाने के लिए पेड़ के नीचे बैठा जवान ID ब्लास्ट में शहीद
सुरक्षाबलों (Security Forces) ने इलाके (Area) की घेराबंदी कर ली है, और आतंकियों (Terrorists) की तलाश (Search) जारी कर दी है। पुलिस (Police) की गाड़ी कथित तौर पर घटनास्थल (Spot) पर थी, और सीआरपीएफ (CRPF) कथित तौर पर कार में थी। यह क्षेत्र सिर्फ एक स्टैंड (Bus Stand) है, और यहा चहल पहल रहती है।
यह भी पढ़ें:- Delhi घर लौटे पति ने Window से झांका तो कांप गया कलेजा..
आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। आपको बता दें कि अगर ग्रेनेड फट गया होता तो पुलिस और आम जनता को नुकसान होता। लेकिन यह अच्छा था कि ग्रेनेड विस्फोट नहीं हुआ। ग्रेनेड को नाकाम करने की कोशिश कर रहे घटनास्थल पर बम स्क्वाड भी है।