नई दिल्ली. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज भाजपा को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. क्याेकि रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाकर देश के घर-घर में पूजे जाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. राजनीति के जानकार इसे बीजेपी की बड़ी सफलता बता रहे हैं. मानना है कि अरूण गोविल को देश का एक बड़ा वर्ग आज भी भगवान राम के रूप में जानता है. जिससे इसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा.
5 राज्यों (पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, असम और तमिलनाडु) में होने वाले विधानसभा चुनावों (5 State Assembly Elections) से पहले अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है. अरुण गोविल ने दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे.
बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था. लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था. हालांकि गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे.
बंगाल में पार्टी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
बीजेपी में शामिल होने के साथ ही गोविल पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. बीजेपी जहां बंगाल में जय श्रीराम का नारा जोर-शोर से लगा रही है तो वहीं सीएम ममता बनर्जी चंडी पाठ कर रही हैं. बंगाल चुनाव में रामायण के राम के प्रचार से बीजेपी को बड़े लाभ की उम्मीद है.