Mumbai News:- मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने चोरी किए गए मोबाइल फोन (Mobile Phone) के डाटा को सॉफ्टवेयर (software) के जरिए फॉर्मेट कर उसकी दोबारा बेजने वाले गिरोह (Gang) का भंडाफोड़ किया है। जिसके बाद टीम उस तार की तलाश में जुटी हुई है। जिसके जरिए अलग-अलग राज्यों से मोबाइल चोरी करके मुंबई में भेज दिया जाता था। चोरी किए गए मोबाइल फोन कुरियर के जरिए मुंबई भेजे जाते थे, ऐसे में क्राइम ब्रांच के रडार पर कुरियर कंपनियां आ गई है।
यह भी पढ़ें:- Kairana News:- आबकारी पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल.
इस के चलते क्राइम ब्रांच की टीम अलग-अलग राज्यों की पुलिस के संपर्क में आ गई है, ताकि इस रैकेट की तह तक पहुंचा जा सके। आपको बता दे कि मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद मुंबई के अंधेरी इलाके के एक शॉपिंग प्लाजा में छापेमारी करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब 9 लाख रुपये के एंड्रॉइड और आईफोन बरामद किए है। इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी दुकानें शॉपिंग प्लाजा में हैं।
यह भी पढ़ें:- देश में Corona के पिछले 24 घंटे में मिले 18,711 New Case, जिसमें 100 लोगों की हुई मौत.
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि पकड़े गए आरोपियों ने मोबाइल फोन सिर्फ मुंबई से ही नहीं बल्कि दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान से चुराए थे और आईफोन डिलीट करते समय सॉफ्टवेयर के जरिए महंगे एंड्रायड मोबाइल फोन फॉर्मेट किए थे।