Lockdown Return: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहां है कि अगर हालात काबू में नहीं आए तो पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। टीएस सिंह देव सिंह ने यह भी कहा कि हमें अभी बहुत कुछ करना बाकी है।
मंत्री ने आशंका जताई कि अगर कोरोना शहरी क्षेत्र से निकल कल ग्रामीण इलाकों में पहुंचा तो हम उसे रोक नहीं पाएंगे। आपको बता दें कि राज्य मैं पिछले 24 घंटे में लगभग 1000 नए मामले सामने आए हैं। वही पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की मौत हुई है। अब तक यहां 38.6269 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 4416 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच एक बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ से आने जाने वाली बसों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह पाबंदी 15 अप्रैल तक लागू रहेगी इससे पहले मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र और मुंबई से आने वाली बसों पर भी पाबंदी लगाई थी। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले पिछले 4 अप्रैल को ही राज्य के सभी बड़ों को जेल भी करने के आदेश दिए थे।