Kisan Andolan News:- गाजियाबाद (Ghaziabad). गाजीपुर सीमा (Ghazipur Border) पर कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों ने अपना खाने का मेन्यू (Dining Menu) बदल लिया है। गर्मी (summer) को देखते हुए नया मेन्यू (New Menu) तैयार किया गया है, जिससे गर्मी में धूप किसानों को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो। सुबह नाश्ते से लेकर लंच और डिनर तक लाइट आइटम्स जोड़े जाते हैं। साथ ही पेय पदार्थों की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 13 मार्च को पश्चिम बंगाल में किसान रैली को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें:- Maharashtra And Delhi वालों के लिए आई खुशखबरी, मिलेगा सस्ता Petrol-Diesel.
गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के सदस्य जगदीश सिंह मान ने कहा कि किसान सर्दी और गर्मी में शरीर की जरूरत के अनुसार अलग-अलग खाना खाते हैं। इसे देखते हुए मेन्यू में बदलाव किया गया है। चाय और काफी स्टाल अब कम हो जाएंगे। सर्दियों में धरना स्थल पर चाय और काफी के बहुत सारे स्टॉल लगे थे, लेकिन इनकी संख्या कम हो जाएगी। इनकी जगह लस्सी, छाछ, रायता, सत्तू, शर्बत, नींबू, टिंटल आदि लगाए जाएंगे, ताकि धूप के दौरान शरीर में पानी की कमी न हो। पानी के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। वहीं नास्ते में ब्रेड पकौड़ी जैसी तली भुनी चीजें कम हो जाएंगी। इ इसकी जगह गुड़ए चनाए दलियाए खिचड़ी और दही दिया जाएगा। इसके अलावा खाने में साबुत, कचैड़ी से ज्यादा रोटी, सब्जी और चावल परोसा जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Maharashtra News: Corona का बढ़ा खतरा, औरंगाबाद में 4 अप्रैल तक लिमिटेड लॉकडाउन.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कृषि कानून के खिलाफ 13 मार्च को पश्चिम बंगाल में किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बंगाल के किसानों से संपर्क किया है। टिकैत का कहना है कि किसानों को फसल के लिए एमएसपी नहीं मिल रहा है, इसलिए वे रैली करेंगे।