New Delhi News:- देश में 1 मार्च (One March) से आम आबादी को कोरोना का टीका (corona vaccination in india) लगने का काम शुरू (Start) हो जाएगा. केंद्र सरकार (central government) के आदेश (Order) के मुताबिक देश के दस हज़ार सरकारी केंद्रों (Govt Hospital) पर मुफ्त टीका (free vaccination) लगाया जाएगा, जहां 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति या फिर 20 तरह की दूसरी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति टीका लगवा सकेगा. देश में करीब 20 हज़ार निजी केंद्रों (private hospital) पर भी टीका (vaccination) लगाया जाएगा. केंद्र सरकार (central government) ने इसके लिए ₹250 प्रति डोज़ की अधिकतम तय कर दी है.
यह भी पढ़ें:- केंद्र ने महाराष्ट्र-पंजाब सहित आठ राज्यों को दिए निर्देश, ना बरतें ढिलाई.
देश में इस समय 10,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैनल पर हैं जबकि 687 प्राइवेट अस्पताल सीजीएचएस के पैनल पर हैं. इन सब में टीकाकरण किया जा सकता है. प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है. इन सबके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सब डिविजनल हॉस्पिटल, CHC, PHC में भी अब टीका लगाया जा सकेगा.