Latest Kisan Andolan News:- गाजियाबाद. (Gaziabad) नए कृषि कानूनों के विरोध (Protest) में गाजीपुर सीमा पर चले रहे किसान आंदोलन (kisan andolan) में गाना गाने आए बालीवुड गायक (bollywood singer) की गाड़ी लेकर एक युवक फरार हो गया है। गायक आंदोलन (Protest) के शुरुआत में किसानों के समर्थन में गाना गाने आया था। इसी दौरान उसकी गाड़ी को एक युवक लेकर फरार हो गया। सिंगर ने कौशांबी थाने में 22 फरवरी को मामला दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: Petrol हुआ 100 रुपये के आस पास, जानिए आज नए रेट…
गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad police) के मुताबिक बुलंदशहर के रहने वाले हरिंदर आर्य (bollywood singer) हैं। पुलिस से कि गई शिकायत के मुताबिक, हरेंद्र 29 नवंबर को जब (Protest) शुरू हुआ तो गाना गाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर आया था। गाने के बाद उन्हें आंदोलन में घूमने के दौरान उनको अनुज राणा नाम से एक व्यक्ति मिला था, वह गायक को अपने पूर्व परिचित बताते हुए नजदीकी बढ़ा ली। वह राजनगर एक्सटेंशन के एसजी ग्राउंड सोसाइटी में रहाता था। उसने बातचीत करते हुए गायक की (swift car) आपनी मजबूरी बताते हुए मांग ली।
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर रचेंगे इतिहास, तीनों एक से बढ़कर एक
अनुज ने बताया कि उनकी बहन बीमार है। उसको अस्पताल लेकर जाना है, इसलिए तुरंत गाड़ी की जरूरत है। बहन को अस्पताल छोड़कर कार वापस कर दुंगा। हरिंदर को विश्वास हो गया, और उसने अपनी कार अनुज को दे दी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद अनुज नहीं आया, और फोन किया। फोन किया पर संपर्क नहीं हो सका। मैंने कई दिनों तक फोन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह काम नहीं किया। इसके बाद वह हरिंदर राजनगर अनुज के फ्लैट पर चला गया।
वहां पहुंचने पर पता चला कि वह भाग गया है। उन्होंने कौशांबी थाने में मामला दर्ज कराया।(Ghaziabad police) ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रैस किया जा रहा है। ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके।