हर व्यक्ति कुछ सकून के पल अपनी लाइफ life में बिताना चाहता है। बेडरूम bedroom में पार्टनर partner के साथ बिताए रोमांटिक romantic पलों को भला कौन भूल सकता है। लेकिन ऐसे बेशकीमती लम्हों के दौरान भी हमारा दिमाग परेशानियों से घिरा रहता है। अपने काम को लेकर हर इंसान man के दिमाग mind में अनेक तरह की टेंशन चल रही होती है। आपको बता दे हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग है जो अपने सुखद पालो के दौरान भी चिंताओं से मुक्त नहीं रहते।
अगर हम एक सर्वे की बात करे तो ये देखा गया है कि आजकल जब लोग अपने लाइफ पार्टनर life partner के साथ खुशी के पल एन्जॉय कर रहे होते है तब भी वे किसी न किस चिंता का शिकार होते है, आराम से वे उन हसीं लम्हो का सुख नहीं भोग पाते। तो चलिए आज हम आपको बताते है वे कौनसी ऐसी टेंशन है जो लगातार उनके दिमाग में चल रही होती है।
सर्वे में हुआ खुलासा, पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के है अवैध सम्बंध
ऑफिस की परेशानियां
जयादात्तर लोग ऑफिस में काम office me kaam करते है तो उनको हमेशा अपने काम से सम्बंधित चिंता जरूर रहती है। क्यूंकि कई बार वे अपने प्रोजेक्ट को लेकर इतने सजग हो जाते है की वे उसके चक्कर में खाना पीना khana pina भी भूल जाते है। ऐसी ही स्थिति उनके साथ तब उत्त्पन होती है जब वे अपने लाइफ पार्टनर के साथ होते है, क्योकि उस समय भी उनके दिमाग में अपने प्रोजेक्ट को लेकर विचार विमर्श चल रहा होता है और वे उसी चिंता में घिरे रहते है। काफी लोगों का कहना है कि पार्टनर के साथ उन पलों में भी उनके दिमाग में कामकाज की टेंशन kaam kaaj ki tention चल रही होती है।
यह बात कितनी सच है यह तो हम नहीं कह सकते लेकिन कुछ सेक्सोलॉजिस्ट sexologistic कहते हैं कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके दिमाग में ऑफिस की टेंशनoffice ki tention नहीं बल्कि कुछ और ही चल रहा होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस दौरान कई लोग पार्टनर के सामने शर्मिंदगी महसूस करते हैं। इन लोगों को कम रोशनी या अंधेरे में यह सब करना पसंद होता है।
टाइमिंग को लेकर चिंता
सिर्फ आपकी ही नहीं हर इंसान की यही चाहत होती है कि वह अपने पार्टनर को खुश रखे और सुंतष्ट कर सके। फिजिकल रिलेशनशिप में अपनी टाइमिंग को लेकर अक्सर पुरुष सबसे ज्यादा चिंता में नजर आते हैं। उनके इस बात की टेंशन हर समय बनी रहती है और वे अक्सर इसको लेकर तनाव में रहते है। इस बात को भी हम उनकी चिंता का विषय मान सकते है और शायद इसी कारण वे उन सुखद पालो को अच्छी तरह महसूस नहीं कर पाते।
कहीं पार्टनर दे रहा हो धोखा
मर्द mard अपने पार्टनर को लेकर काफी सजग रहते है उनका ये मनना है की अगर हम उनको खुश नहीं रखेंगे तो वे उनका पार्टनर उनको धोखा दे सकता है। वे इस बात का विशेष ध्यान रखते है और अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखने की कोशिश khush rakhne ki koshish करते है। इसलिए लोग इस मोमेंट में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते और अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग करते है। इसके अलावा कुछ लोगों के दिमाग में सम्बन्ध sambhand को लेकर कुछ नया करने की ललक रहती है लेकिन आपको बता दे की इस दौरान पुरुष और महिलाओं दोनों के दिमाग में अपनी-अपनी फैंटेसीज चल रही होती हैं।
अधिकतर स्त्रियों को भाते हैं इस तरह के मर्द, पुरुष जान लें एक बार