प्यार एक एक ऐसा एहसास है जो दिलों को एक दुसरे के लिए हमेशा जोड़े रखता है. प्यार की ताकत pyar ki takat से किसी भी व्यक्ति को पूरी तरह से बदला जा सकता है। प्यार ही एकमात्र वजह है जो हर रिश्ते की बुनियाद rishtey ki buniyad बनता है। ऐसे में यदि किसी रिश्ते के बीच दरार riston ke bich darar पड़ने लगे तो प्यार और विश्वास की डोर vishwas ki daur कमजोर पड़ जाती है। आज के समय में शादियों से अधिक मामले तलाक के देखने को मिलते हैं। तलाक की सबसे अहम वजह यही है कि लोग अपने साथी से तंग आ कर दुसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित होने लग जाते है। आज के इस मॉडर्न दौर में अवैध संबंध awaidh sambandh मानो एक फैशन बन चुका है। बहुत कम लोग ऐसे हैं जो सालों से अपने प्यार का सच्चा रिश्ता sachcha rista निभाते चले आ रहे हैं।
इस बात को हम चाह कर भी नहीं झुठला सकते कि एक रिश्ते के बीच तभी अपनापन बना रह सकता है, जब उस रिश्ते के दोनों व्यक्ति एक दुसरे के प्रति वफादार और विश्वासनीय हो। दरअसल, लंबा रिश्ता lamba rista निभाने के लिए उस रिश्ते में प्यार और विश्वास का होना बेहद अहम जरूरी है। लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से लोग अपने पार्टनर को छोड़कर किसी तीसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित vyaktiyon ki aur aakarshit हो जाते हैं। लेकिन ऐसा क्यों होता है..? आखिर इसकी क्या वजह है..?
इस खास लेख में हम आपको आज बताने वाले हैं कि आखिर वह कौन सी वजहें हैं जो इंसान को एक दुसरे से दूर कर रही हैं और अवैध संबंध बनाने को उन्हें मजबूर करती हैं, तो चलिए जानते हैं इसके पीछे के मुख्य कारण।
हमारा अतीत :
हर व्यक्ति का अपना कोई न कोई अतीत आवश्य ही होता है. ऐसे में कई बार हम घरवालों की जिद या जमाने के साथ आगे बढने के लिए अतीत के प्यार को पीछे छोड़ कर शादी तो कर लेते हैं लेकिन उस रिश्ते को दिल से नही निभा पाते। अक्सर पुरुष अपने पहले प्यार को भुला नही पाते हैं और अतीत के सामने आते ही उसकी और झुकाव महसूस करने लगते हैं।
शारीरक जरूरतें :
हर पुरुष और महिला को शारीरक और मानसिक saririk aur mansik प्यार की आवश्यकता होती है। ऐसे में यदि अगर उन्हें अपने पार्टनर से वह प्यार नही मिलता तो वह अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए किसी तीसरे की तरफ खींचे चले जाते हैं जोकि अवैध संबंधों का मुख्य कारण बनता है।
अकेलापन महसूस करना :
कुछ लोग काफी इमोशनल होते हैं. ऐसे में अगर वह अंदर से खुद को अकेला महसूस करते हैं और आपके साथ उन्हें इमोशनल झुकाव महसूस नही होता तो वह किसी तीसरे व्यक्ति की तलाश viyakti ki talash में लग जाते हैं। यदि आपका आपके पार्टनर के साथ इमोशनली रिश्ता मजबूत है तो कोई आपके बीच दरार नही बन सकता।
रिश्ते से तंग आना :
शादी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है. इस रिश्ते में एक को दुसरे के लिए सोचना पड़ता है और उनके लिए अपना कीमती वक्त निकालना पड़ता है। ऐसे में किसी वजह से अगर पार्टनर हमे अपना समय नही देता तो रिश्ते में बोरियत आ जाती है और हम तीसरे व्यक्ति की केयर को अहमियत देने लग जाते हैं।
लड़ाई में बदले की भावना :
पार्टनर के साथ लड़ाई झगड़े होना आम बात है। लेकिन कई बार विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि रिश्ते में दरार पड़ जाती है और एक दुसरे से बदले की भावना के कारण कोई तीसरा व्यक्ति हमारे करीब आ जाता है।
यह भी पढ़े: साउथ इंडियन लुक में कहर ढाह रही सनी लियॉन
यह भी पढ़ें: औरतों की इन चीजों से सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं मर्द