हाथरस: जीटी रोड पर एक के बाद आपस में टकराए 11 वाहन, 25 लोग घायल, लगा लंबा जाम

62
आपस में भिड़े वाहन

उत्तर प्रदेश: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में जीटी रोड पर टाटा वर्कशॉप के सामने देर रात 11:00 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से भिड़ गया। इसके बाद पीछे आ रहे वाहन आपस में टकराते गए। इस तरह एक के बाद एक 11 वाहन आपस में एक दूसरे से टकरा गए। जिसमे सवार 25 लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।

टकराने से कई वाहन तो साइड में जाकर के पलट गए तथा कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें ट्रक मेटाडोर तथा छोटे चार पहिया वाहन भी शामिल थे। इतने वाहनों के आपस में भिड़ने से जीटी रोड पर हड़कंप मच गया। दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त क्षतिग्रस्त वाहनों हटवा कर जाम खुलवाया।