हरियाणा के कंकाल मिले : भिवानी में जली बोलेरो में मिले दो कंकाल, एफएसएल टीम जांच में जुटी

48

हरियाणा के कंकाल मिले: हरियाणा के भिवानी जिले में एक जली हुई कार में दो कंकाल मिले हैं. घटना लोहारू की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह आठ बजे एफएसएल व अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत या तो वाहन में आग लगने से हुई है। फिलहाल जांच चल रही है।

मौके पर मौजूद लोहारू के डीएसपी ने बताया कि बोलेरो जलने की खबर सुबह मिली. मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि बोलेरो के अंदर दो कंकाल थे। फिलहाल, जांच जारी है। जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि दोनों लोगों की मौत जलने से हुई या उनकी मौत की वजह क्या थी?

भरतपुर रेंज के IG ने कही ये बात

उधर, भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भरतपुर गोपालगढ़ थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनके मोबाइल फोन बंद थे। हमने उनकी तलाश शुरू की तो जानकारी मिली कि हरियाणा के भिवानी जिले में एक बोलेरो कार में दोनों को देखा गया था। जानकारी मिली है कि उनके साथ हिंसक मारपीट और अपहरण कर लिया गया था।

गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जिन दो लोगों को बोलेरो में देखा गया था, वह बोलेरो कार हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जली हालत में मिली। कार के अंदर दो जली हुई लाशें भी मिलीं हैं। डीएनए विश्लेषण के बाद ही दोनों की पहचान हो पाएगी कि जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, ये दोनों वही हैं या फिर कोई और।

आईजी ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। अगवा किए गए लोगों में जुनैद और नासिर शामिल थे। जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं।