
Hapur: गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना बहादुरगढ़ के गांव आलमनगर में बगैर अनुमति के महाराणा प्रताप की जयंती पर डीजे बैंड बाजों के साथ निकाली जा रही शोभायात्रा पर पुलिस ने रोक लगा दी। जिसको लेकर लोगों अक्रोष फैल गया। हालांकि कुछ समझदार लोगों के समझाने पर लोग शांत हो गए और शौभा यात्रा को टाल दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बगैर अनुमति के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर में निकाली जा रही महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता करते हुए शोभा यात्रा को स्थगित कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह की शोभायात्रा 5 गांव में और भी निकाली जा रही है। जिसको लेकर स्तुति सिंह का कहना है कि बगैर प्रशासन से अनुमति लिए कोई भी शोभायात्रा नहीं निकालने दी जाएगी। प्रशासन से अनुमति लेने पर प्रशासन की शर्तों के अनुसार ही शोभायात्रा निकाली जा सकती है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा