संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गढ़ हाईवे नहर पटरी पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके पश्चात कातिल प्रेमी ने खुद अपनी प्रेमिका की हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ मुक्तेश्वर हाईवे फुल्डी नहर पटरी पर घर से भागे प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके पश्चात प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। जिसके पश्चात उसने खुद डायल 112 पर इस पूरे वारदात की सूचना दी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रेमिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी को हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी प्रेमी ने अपना नाम गुल्वेद पुत्र महबूब निवासी शहजाद नगर थाना जिला रामपुर बताया।
इस संबंध में एडिशनल एसपी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी का एक युवती के साथ लगभग 5 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो घर से फरार होकर नोएडा जा रहे थे। किसी बात उन दोनो में विवाद हुआ और प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्यवाही जारी है।