
हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत आने वाले बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर में परिवारिक क्लेश के चलते 26 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला का पति शराब पीने का आदि है। जिसको लेकर पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। जिससे अजीज आकर महिला ने अपने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
मृतक महिला के दो मासूम बच्चे हैं‚ जिनका रो- रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा