राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत स्कूली बच्चों के टूर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

249

जनपद हापुड़/ सिंभावली विकास खंड क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित स्कूली छात्र छात्राओं के टूर को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शिक्षा खंड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर ऐतिहासिक धरोहर नगरी हस्तिनापुर के लिए रवाना किया।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत सिंभावली विकासखंड क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से 60 बच्चों को चयनित कर शैक्षिक टूर पर घूमने को लेकर 15 मार्च 2023 को शिक्षा खंड अधिकारी श्रीमती अलका अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर के लिए रवाना किया।

जिसमें ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर पहुंचकर स्कूली बच्चों ने आर के लॉजिकल सर्वे पुरातत्व विभाग, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ,कर्ण मंदिर ,पांडेश्वर मंदिर ,कैलाश पर्वत और दिगंबर जैन मंदिर आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। और बच्चों ने सभी स्थानों पर पूर्ण अनुशासन के साथ सूक्ष्म अवलोकन किया।

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में प्रकृति के सानिध्य में नवीन ज्ञान प्राप्त करने के साथ नोडल शिक्षक एवं ए आर पी प्रवीण शर्मा प्रदीप तेवतिया नदीम अहमद जी एवं दिवाकर चौधरी ने बच्चों को विभिन्न स्थलों के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान को सफल बनाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में प्रवीण केसरी, कविता सिंह, प्रमोद कुमार, मोनिका, दीपांशु आदि शिक्षक भी इसमें शामिल हुए।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा