हापुड़: विवाहित पुत्रियों के 10 बीघा जमीन नाम करने से नाराज बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

2 Min Read


हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में पिता के द्वारा अपनी दो विवाहिता पुत्रियों के नाम 10 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करने पर कलयुगी बेटे ने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम करवाई शुरू कर दी है।

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदौला निवासी मुनिराज त्यागी पुत्र हरपाल त्यागी ने 10 बीघा जमीन अपनी दो विवाहित पुत्रियों के नाम कर दी। बेटियों के जमीन नाम होने से बेटा नाराज था। जिसकी वजह से लगभग एक माह से घर में विवाद चल रहा था। बुधवार रात बेटे कपिल ने अपने पिता मुनिराज की पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। आरोपी के फरार होने के पश्चात पुलिस ने मृतक की पुत्रवधु को हिरासत में लेकर कपिल की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान का कहना है कि हत्या आरोपी बेटे कपिल त्यागी का अपने पिता से दो बहनों के नाम दस बीघा जमीन करने को लेकर पिछले एक माह से विवाद चल आ रहा था। जिसको लेकर कपिल त्यागी ने 18 सितंबर की रात्रि में अपने 55 वर्षीय मुनिराज पुत्र हरपाल सिंह के साथ मारपीट करते हुए मौत के घाट उतारकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। (संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा)

Share This Article
Exit mobile version