
Hapur: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मोहम्मदपुर आजमपुर में बच्चों को लेकर दो पक्षों बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलाए गए‚ जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर में 29 मई की रात्रि में गांव में हो रहे खेल तमाशा देखने को लेकर राजेंद्र त्यागी के पुत्र हर्ष त्यागी, उज्जवल, और अंकुर त्यागी की ओर से सोनू और मुकुल की आपस में कहासुनी हो गई थी। बच्चों ने आकर अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया विवाद बढ़ गया।
कुछ देर में मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल भिजवया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर दोनों ओर से 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा