
Hapur: गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत आने वाले सिंभावली ब्लॉक के गांव मोहम्मदपुर खुडलिया क्षेत्र में रंगरलिया मना रहे प्रेमी- युगल को लोगों ने पकड़ लिया। ओवर ब्रिज के पास बैठे प्रेमी युगल को आपत्तीजनक हालत में लोगों ने देखा तो हंगामा खड़ा हो गया।
कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। पूछताछ करने पर पता चला कि लड़का और लड़की अगल-अलग संप्रदाय से संबंध रखते हैं। हंगामा होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी-युगल को थाने ले आयी। जहां दोनों से पूछताछ की गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला प्रेमी युगल के दो समुदाय से होने के चलते दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शैलेश कुमार यादव का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है‚ युवक के खिलाफ अभी कोई भी तहरीर नहीं आई है। अगर शिकायत की जाती है तो उसके आधार पर तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा