हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करीब दो दिन से गायब चल रहे युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी यशी शर्मा दो दिन पहले घर से बाजार के लिए गया था। देर रात तक भी घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश करना शुरू किया। लेकिन उसका कुछ पता नही चला। सोमवार की सुबह यशी का शव संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रथम दृष्टया यशी शर्मा की मौत ट्रेन से कटकर होना प्रतीत हो रहा है। वहीं परिजनो ने हत्या का अंदेशा जताया है।
रिपोर्टर‚ भूपेंद्र वर्मा