योगी सरकार ने गोवंश की रखरखाव और दशा सुधारने को लेकर गौशालाओं का निर्माण कराया है। लेकिन गौशाला संचालकों के द्वारा गौवंशों की जहां जिन्दा रहने के चलते भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। वही मरने के उपरांत भी उनकी दुर्दशा करने में कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जा रही है। ऐसा ही एक मामला धौलाना क्षेत्र के गांव नंदपुर मे स्थित गौशाला का प्रकाश में आया है। जहां जीते जी तो गोवंश की दुर्गति होती ही है। वही मरने के उपरांत इससे भी ज्यादा दुर्दशा की जा रही है। धौलाना तहसील स्थित नंदपुर में बनी इस गौशाला को लेकर नागरिकों का आरोप है की हर रोज गाय भूख के कारण दम तोड रही है। जबकि शासन से गायों के लिए भरपूर पौष्टिक चारे के लिए पैसा मिलता है।
इसकेबावजूद भी गौशाला में गाय भूखे से दम तोड रही है। यही नहीं इन मृत गायों को गौशाला के अन्दर ही गड्ढा खुदवाकर बेदर्दी से दबा दिया जाता है। जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
रिपोर्टर-भूपेंद्र वर्मा