Hapur: जनपद में गढ़ रोड पर स्थित बाबूराम चरणदास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में भर्ती मरीजों के पास भीड़ लगाने वाले तीमारदारों पर अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई करने का फरमान सुनाया है। अस्पताल का कहना है कि कुछ तीमारदार AC कमरों में बिना वजह आराम करने के लिए आते हैं।
आपको बता दें कि बाबूराम चरणदास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ के वार्डों को सीएचसी के द्वारा वातानुकूलित बना दिया गया है। जिसके चलते शाम ढलते ही मरीजों से मिलने वाले तीमारदारों का तांता लगना शुरू हो जाता है। बताया जाता है कि कुछ तीमारदार रात्रि में मरीजों के वार्ड में ही एसी रूम में बिस्तर लगाकर आराम फरमाते हैं।
कुछ लोग वही बैठकर चाय समोसे खाते हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस वजह से अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड में भर्ती किसी भी मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अब वार्ड में मरीजों के पास तीमारदारों की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी। और भीड़ लगाने वाले तीमारदारों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा