Hapur: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई] दो लोगों की मौत‚ चार गंभीर रूप से घायल

52
कार के उड़े परखच्चे

गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी बृजघाट के अंतर्गत आने वाले बागडपुर चेक पोस्ट के पास एक तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते पलट गई। हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे उड़ गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्याना बुलंदशहर निवासी अरजान, शादाब, फरमान ,सलीम ,कासिम आयन, शिफ्ट वीडीआई कार में सवार होकर अमरोहा शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग बृजघाट चौकी के अंतर्गत आने वाले बागडपुर चेक पोस्ट के पास पहुंचे। तभी तेज रफ्तार से आ रही इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई।

कार के पेड़ से टकराते हैं चीख-पुकार मच गई। हादसे में अरजान और शादाब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फरमान, सलीम ,कासिम, अयान, गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में घायल अवस्था में गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा