करीना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। वहीं फैंस भी उनके बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ। आज फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने रविवार को बेटे को जन्म दिया है। करीना को ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
बता दें कि करीना के पति सैफ अली खान ने बयान जारी किया था कि करीना कपूर जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं। करीना कपूर की ड्यू डेट 15 फरवरी थी। जो उनके पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।
एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहीं, वे आए दिनों सोशल मीडिया पर अपने फोटोज पोस्ट कर अपने फैंस के साथ हर मोमेंट शेयर करती थीं। हाल ही में एक्ट्रेस के घर पर गिफ्ट्स के आने की झलक भी देखी गई थी।
खबर शेयर करें