टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता उल्टा का चश्मा’ ऑडियंस का मनोरंजन करने में हमेशा आगे रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से शो काफी दिनों तक बंद रहा, लेकिन लॉकडाउन खुलने और शूटिंग की परमिशन के बाद इसके नए एपिसोड ने लोगों का हंसाना जारी रखा है. आज अपनी स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है कि वो कौन से ऐसे किरदार है जिन्होंने शो को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें:- अपने Bodyguard को इतनी Salary देती है बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस
भव्य गांधी Bhavya gandhi
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टप्पू का किरदार निभाने वावे भव्य गांधी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भव्य गांधी टीवी इंडस्ट्री के हाइली पेड चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. उनको हर एक शूट के लिए लगभग 10 हजार रुपये मिलते थे. एक्टर भव्य गांधी ने तारक मेहता उल्टा का चश्मा को 8 साल के बाद छोड़ दिया था.
झील मेहता Jheel mehta
टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में सोनालिक भीड़े ने झील मेहता का किरदार निभाया था और शो को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया था. झील ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी छोटी उम्र में एंट्री ली थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए शो को अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ें:- Kanpur गैंगस्टर विकास दुबे की Biopic पर बनी फिल्म का Trailer हुआ लांच
गुरचरण सिंह Gurcharan singh
शो को गुरचरण ने किन्ही कारणों के चलते छोड़ दिया था और उनकी जगह ‘सोढ़ी’ का किरदार बलविंदर सिंह सूरी निभा रहे है. आपको बता दें एक्टर गुरचरण सिंह कि पिता की सर्जरी हुई है जिसकी वजह से वो शूटिंग पर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करें. लेकिन गुरचरण अपने पिता के साथ वक्त बिताना चाहते हैं इसीलिए वो शो से ब्रेक ले लिया था.