SAPNA CHAUDHARY SONG- MILKY : मशहूर हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary का दमदार नया song “मिल्की” (Milky) आज यू-ट्यूब पर रिलीज हो गया है. एक दिन पहले ही सपना चौधरी ने New song “मिल्की” (Milky) के बारे बताया था. साथ ही इस गाने का टीजर भी सपना चौधरी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया किया था. सपना का नशा लोगों पर इस कदर हावी है कि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही इस गाने को हजारों व्यू मिल चुके हैं. लोगों को ये गाना भी काफी पंसद आ रहा है.
“मिल्की” सॉन्ग (Milky song) विश्वजीत चौधरी [Vishvajeet Choudhary] और रुचिका जांगिड [Ruchika Jangid] द्वारा गाया गया है. गायक विश्वजीत चौधरी और रुचिका जांगिड द्वारा गीत ‘मिल्की’ का संगीत जीआर संगीत द्वारा दिया गया है। गीत के बोल मिल्की को नवीन विशु बाबा ने लिखा है।
मंगलवाल को सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से मिल्की सॉन्ग का टीजर लॉन्च किया था. ये गाना टीजर में ही बहुत दमदार लग रहा था.
इससे पहले सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो स्टेज पर डांस करती दिखाई दे रही थीं. यह पहली बार था जब सपना मां बनने के बाद स्टेज पर नज़र आई थीं. उनके इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया. साथ ही फैंस में खुशी थी कि सपना फिर से स्टेज पर नज़र आने वाली हैं.
Milky song Listen & Download From
Gaana : https://gaana.com/album/bateu-kanjoos
JioSaavn : https://www.jiosaavn.com/song/bateu-k…
Raaga : https://www.raaga.com/haryanvi/songs/…
Biography: 90 के दशक के मेलडी किंग कुमार सानू के करियर‚ पत्नियों और अफेयर के किस्से
शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput ने खोला राज, इस क्रिकेटर को बताया अपना क्रश