
मेरठ/जानी खुर्द- मशहूर निशानेबाज़ व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्वर्गीय सदर ख़ान के पुत्र नौशाद सदर ख़ान का नाम अब सुर्ख़ियों में है , वजह है उनका बॉलीवुड में गीतकार व् गायक के तौर पर धूम मचाना ,सत्य घटना पर आधारित बहुचर्चित फ़िल्म” फ़ौजा”रिलीज़ के लिए तैयार है “फ़ौजा” के सभी गीत नौशाद सदर ख़ान ने लिखे हैं एक गीत का संगीत तैयार किया है व दो गीतों में आवाज़ दी है ,फ़िल्म “फ़ौजा” का देश भक्ति जिसे इण्डियन आइडल “सलमान अली” ने गाया है जो रिलीज़ से पहले ही डिस्ट्रिब्यूटर्स की खूब तारीफ़ें बटोर रहा है।
आपको बता दे आगामी 1 जून को देश भर के सिनेमा घरों में तीन भाषाओं में प्रदर्शित हो रही “फ़ौजा” की कहानी लिखी है विख्यात लेखक प्रवेश राजपूत ने जिनकी फ़िल्म “छोरियाँ छोरों से कम नहीं होती “ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है , पटकथा व संवाद लिखे है प्रवेश राजपूत व सह लेखक आकाश सिंह ने , देश प्रेम के जज़्बे से भरपूर फ़िल्म की कहानी युवकों को सेना में भर्ती होने व देश सेवा के लिए सीख देती है , फ़िल्म के संवाद जो आपको गुदगुदायेंगे भावुक करेंगे लेखकों की लेखनी का क़द साबित करते हैं “फ़ौजा” का निर्देशन किया है थियेटर व फ़िल्म अभिनेता व दूरदर्शी व्यक्तित्व प्रमोद कुमार ने वास्तविकता से जुड़ी व संदेश परक ,पारिवारिक , सेना को समर्पित फ़िल्म का निर्माण एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर किया ।
जिसके निर्माता है अजित डालमिया राही प्रोडक्शन पी के प्रोडक्शन.संगीत युग भुसल व नौशाद सदर ख़ान ,गायक सलमान अली सोमवीर कठुरवाल सुधीर यदुवंशी हिमांशु कोहली प्रतीक्षा श्रीवास्तव नौशाद सदर ख़ान फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में ,भाग मिल्खा भाग के मशहूर अभिनेता पवन राज मल्होत्रा और RRR फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर रहे जोगी मलंग व हरिओम कौशिक प्रमोद कुमार, कार्थिक दम्मू, ऐश्वर्या सिंह, जानवी सांगवान, नीवा मलिक , नवीन कुलदीप सिंह जयंत कटारिया राजेंद्र रावत व अन्य है।