कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (ranbir kapoor) ने खुद को पूरी तरह से क्वारंटाइन कर लिया है और इन दिनों वह अपना सारा समय घर पर ही बिता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (alia bhatt) की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में बॉलीवुड का यह खूबसूरत जोड़ा इस समय एक-दूसरे से अलग रह रहा है।
आलिया को सता रही है Ranbir की जुदाई
लेकिन शायद आलिया को यह दूरी परेशान कर रही है और वह रणबीर को बेहद मिस कर रही हैं। हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रणबीर के बिना समय गुजार पाना एक्ट्रेस के लिए मुश्किल हो रहा है।
एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर किया है उसमें वे रणबीर का हाथ थामें हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं इसे शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मेजर मिसिंग…।’ इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रणबीर के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। वहीं आलिया के कई दोस्त कमेंट कर उन्हें संतावना दे रहे हैं।
संजय लीला भंसाली भी हैं कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि रणबीर के अलावा मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके चलते भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग रुक गई है। रणबीर कपूर के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी मां नीतू सिंह ने दी है। नीतू सिंह ने रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। वे इसकी दवाइयां ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।’
आलिया-अयान की बढ़ी चिंता
रणबीर कपूर की तबीयत खराब होने के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अयान मुखर्जी (Ayaan Mukherjee) की चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है। जी हां, हाल ही में आलिया और अयान को रणबीर के साथ फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर देखा गया था, ऐसे में आगे रणबीर कोरोना पॉजिटिव निकलते हैं तो इन दो एक्टर्स के साथ-साथ उनके संपर्क में आए और भी लोगों की चिंताएं बढ़ने वाली हैं। फिलहाल आलिया भट्ट के भी क्वारंटीन होने की खबरें हैं।