यूपी के सरकारी स्कूलों में फिर बढ़ा ग्रीष्मकालीन अवकाश‚ अब तीन जुलाई को खुलेंगे विद्यालय

आँखों देखी
1 Min Read
3 जुलाई को खुलेंगे यूपी के स्कूल
3 जुलाई को खुलेंगे यूपी के स्कूल

UP SCHOOL NEWS: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब एक बार फिर ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन समस्त विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाकर दो जुलाई तक कर दिया। निर्धारित समय सारणी के अनुसार तीन जुलाई को स्कूलों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

आदेश के बारे में जानकारी देते हुए उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 20.05.2023 से अवकाश 26.06.2023 तक बढ़ाया गया था। लेकिन शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाकर दिनांक 02.07.2023 तक बढ़ाया गया है।

प्रताप सिंह बघेल के अनुसार अब दिनांक 03.07.2023 से विद्यालय निर्धारित समय/सारिणी के अनुसार ही संचालित किये जायेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले विभाग ने 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की थी‚ लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाकर 25 जून तक कर दिया गया था।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply