Hapur में शिक्षकों की ड्यूटी में लापरवाही नही की जाएगी बर्दाश्त: BSA

Hapur: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता के द्वारा जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयक अधिकारियों को विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। जिसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक टीम के द्वारा जिले के 14 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले‚  जिनका कोई अवकाश रजिस्टर में भी लेखा-जोखा नहीं था। दोनों शिक्षामित्र अध्यापकों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता का कहना है कि अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही एवं गैर हाजिर रहना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही करने के साथ यह औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Leave a Reply