उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने इस बार एग्जाम में उन स्टूडेंट्स को परीक्षा में न बैठने देने की धमकी दी है, जिन्होंने अपनी स्कूल फीस नहीं जमा करवाई है। मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ने शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों के बाहर “नो फीस-नो एग्जाम” के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर पर उन्होंने लिखा है कि बिना फीस के हम छात्रों को अगली क्लास में भी प्रमोट नही करेंगे।
मुरादाबाद प्राइवेट स्कूल संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि अगर छात्र फीस नहीं जमा करेंगे तो हम उन छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने देंगे। मुरादाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने मिलकर ये फैसला लिया है और अपने इस फसले के बारे में स्कूल के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए हैं। शहर के ज्यादातर स्कूलों के बाहर इस तरह के पोस्टर देखे जा सकते हैं।
स्कूल संगठन के अध्यक्ष ने कहा,” COVID-19 के कारण साल 2020 सभी के लिए कठिन रहा है। छात्र स्कूल नहीं आ रहे थे हम छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। छात्रों के स्कूल ना आने पर उन्होंने फीस जमा नहीं किया है केवल 40-50% बच्चों ने ही फीस जमा कराई है। बाकी छात्रों द्वारा फीस जमा नहीं किए जाने की वजह से टीचर्स को सैलरी में काफी दिक्कतें हो रही हैं। यदि छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें फीस जमा कराना होगा।” स्कूलों के इस रवैये के कारण छात्रों के अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है।