IBPS Clerk Main exam result 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क मुख्य परीक्षा-2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा दी थी वह अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. जहां से अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने क्लर्क मेन परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को देशभऱ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कराया था.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभाग बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल सभी बैंकों में क्लर्क के कुल 2557 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बीते साल दिसंबर महीने की 5, 12 और 13 तारीख को किया गया है. उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे. विभाग ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी 2021 को घोषित किये थे.
IBPS clerk main result 2021: ऐसे करें स्कोर कार्ड डाउनलोड
1. सबसे पहले आईबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2. उसके बाद IBPS clerk main result 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद लॉगइन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि भरें और उसके बाद एंटर पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट/स्कोर कार्ड होगा. जिसका आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं और इसकी पीडीएफ कॉपी भी सेव कर सकते हैं.