मनोज कुमार
मेरठ: मेरठ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में छात्रों को ठंड से बचाने के लिए मेरठ जिलाधिकारी ने सभी बोर्डो के कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को 1 जनवरी 2023 तक बंद करने का आदेश पारित किया है।
इस दौरान मेरठ जिले के सभी बोर्डो जैसे बेसिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के स्कूल 1 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया हैं।
डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने स्कूल बंद का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार
2 जनवरी को सुबह 10बजे से स्कूल खुलेंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल संचालित होंगे। जो विद्यालय स्कूल बंद और समय परिवर्तन का आदेश नहीं मानेंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा।