मनोज कुमार समाचार संपादक
पत्नी से विवाद के बाद हवालात में बंद युवक के घर में चोर घुस आए और लाखों की नगदी, जेवर चोरी कर ले गए। जमानत कराकर घर पहुचे युवक को बुधवार सुबह चोरी होने का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
गंगानगर थाना क्षेत्र के मामेपुर निवासी काले गंगानगर डिवाइडर रोड़ पर साइबर कैफे एवं फास्ट फूड की दुकान चलाता है। सोमवार को काले और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद महिला बच्चों को लेकर अपने मायके दतावली गांव में चली गई। पत्नी को घर न पाकर काले भी उसके घर पहुंच गया।
आरोप है कि काले की ससुरालियों ने उसकी जमकर पिटाई के बाद भावनपुर पुलिस को सौंप दिया। भावनपुर पुलिस ने काले को थाने में लाकर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। कुछ घंटो बाद काले को कोर्ट से जमानत मिल गई।
जमानत पर छूटा काले देर शाम अपनी दुकान पर पहुंचा तो पत्नी भी यहां पहुंच गई। दोनो पति पत्नी में दुकान पर ही फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान आरोप है कि महिला ने काले के साथ झगड़ा करते हुए दुकान में रखी केतली अपने सिर में दे मारी। और इसके बाद पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने काले को हिरासत में लेकर गंगानगर थाने की हवालात में बंद कर दिया। पत्नी अपने मायके चली गयी और काले हवालात में बंद हो गया। घर खाली देखकर देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सेफ में रखे 1 लाख 60 हजार रूपये व जेवर चोरी कर लिए। बुधवार सुबह मामले की जानकारी हुई तो काले के परिजनो ने उसकी पत्नी व उसके परिजनों पर चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।