मेरठ: शनिवार सुबह एक महिला जिला अस्पताल के बाहर बेहोश पड़ी मिली। बदहवास महिला ने अज्ञात बस कंडक्टर और ड्राइवर पर खुद के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है शनिवार को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल के बाहर बेहोश मिली एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश में आने पर बदहवास महिला ने खुद को सरधना क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताया।
महिला ने आरोप लगाया कि वह अपने घर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। जहां भैंसाली बस अड्डे पर बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। जिसके बाद आरोपी उसे जिला अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी कैंट इरज राजा ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला से पूछताछ की। उन्होंने बताया महिला अभी अर्धबेहोशी की हालत में है। लिहाजा पूर्ण रूप से होश में आए बिना उसका कोई भी बयान लेना उचित नहीं। फिलहाल महिला का मेडिकल कराया जा रहा है।