सुनील बेंद्रे संवाददाता
उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के गाँव बूलगढ़ी में वाल्मीकि समाज की लड़की के साथ हुए रेप कांड में समाज के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की, तथा पीड़ित परिवार को 5000000 रुपए की मुआवजे की मांग करते हुए शांतिपूर्वक मार्च कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
आपको ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जिला हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के गाँव बूलगढ़ी में वाल्मीकि समाज की बेटी कु० मनीषा के साथ गाँव के 5 लोगों ने गैंगरेप कर उसकी जीभ काट दी ताकि वह उसके साथ हुई घटना के बारे में किसी को बता ना सके।
इतना ही नहीं आरोपियों ने बड़ी ही निर्दयता से पीड़िता की रीढ़ और गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी। जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। आज सोमवार को क्षेत्र में बाल्मीकि समाज के लोगों ने शांति पूर्वक पैदल मार्च करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा तथा न्याय देने के लिए तथा इस जघन्य में शामिल आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें उचित कानूनी धारा के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिये जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।