UP: महिला सिपाही ने पति पर लगाया अननेचुरल सेक्स करने का आरोप‚ मुकदमा दर्ज

1386
Demo

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जनपद में एक महिला कांस्टेबल ने अपने पति पर अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया है। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि पति उसे हनुमान चालीसा पढ़ने से भी रोकता है और उस पर धर्मांतरण का दबाव भी बना रहा है। इस मामले में महिला कांस्टेबल ने शिवकुटी थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।  महिला ने अपने पति के अलावा ससुर और देवर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- भिवानी हत्याकांड: राजस्थान पुलिस का दावा- 15 घंटे तक घायल जुनैद और नासिर को लेकर हरियाणा में घूमते रहे कथित गोरक्षक

महिला कांस्टेबल ने बताया कि साल 2016 में उसकी मुलाकात पुलिस ट्रेनर इमरान खान के हुई थी। नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनों ने शादी कर ली। महिला का आरोप है कि शादी के बाद इमरान ने बताया कि उसका पहले निकाह हो चुका है लेकिन अदालत में तलाक की प्रक्रिया चल रही है। उसने विश्वास दिलाने के लिए शरीयत के अंतर्गत एक कागज भी उसे दिखाया जिसमें तलाक की बात लिखी हुई थी जो बाद में फर्जी निकली।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली से वापस लौट रही तीन बसों को ट्रक ने रौंदा, 17 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पीड़ित महिला कांस्टेबल ने बताया कि इमरान ने बौद्ध धर्म अपनाने का सर्टिफिकेट भी उसे दिखाया था‚ जो बाद में फर्जी निकला। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति पहले से दो बच्चों का बाप है और अब उसके ऊपर धर्मांतरण का दबाव बनाते हुए उसे घर में हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी रोकता है। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने पति के ऊपर अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग उठाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं