UP: अमरोहा में महिला की निर्मम हत्या, शव को कई टुकड़ों में काटकर थैलों में भरकर फेंका

3 Min Read

उत्तर प्रदेश: अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना इलाके के धनौरा बाईपास मार्ग पर एक महिला के शरीर के निर्मम टुकड़े कर थैलों में भरकर जंगल में फेंका है। महिला के शव के साथ इतनी बर्बरता की गई कि उसको शब्दों में बयान नही किया जा सकता। महिला का सिर, एक हाथ, टांग और गुप्तांगों को शरीर से अलग कर करके लगभग 20 टुकड़ों को थैलों में पैक करने बाद जंगल में फेंका हैं। महिला के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार, नौगांवा सादात थाना इलाके के याहियापुर चौराहे से दो सौ मीटर दूर जंगल में मंगलवार की सुबह लोग खेतों के लिए निकले तो उन्होंने यूकेलिप्टस के पेड़ों के नीचे झाड़ियों में कुछ थैलियां पड़ी हुई देखीं। आसपास पक्षी मंडराने से लोगो को शंका हुई तो तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष पंकज तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और थैलों को खोला तो उनके होश उड़ गए। थैलों में ऊपर कपड़े भरे थे और कपड़ों के नीचे युवती के शव के टुकड़े पड़े थे।

एक थैले में युवती के सिर से कमर तक का हिस्सा था। जिसे देखकर पता चला कि युवती प्रेग्नेंट थी। जबकि दूसरे थैले में कमर से नीचे तक शरीर के हिस्से थे। मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास मानी जा रही है। महिला की निर्मम हत्या देखकर लोगों के होश उड़ गए अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कहीं दूसरे स्थान पर करने के बाद यहां जंगल में फेंका है। महिला ने सलवार और कुर्ता पहन रखा था। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। 

इस मामले में सीओ अंजलि कटारिया का कहना है कि युवती के 20 टुकड़े कर शव दो थैलों में सड़क किनारे फेंका गया है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के इलाके के अलावा सभी थानों में गुमशुदगी सहित सभी तरीकों से जांच कर रही है। जल्द ही युवती की पहचान कर ली जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version