उत्तर प्रदेश: आगरा में डीएम कैंप कार्यालय में शुक्रवार को बैठक के दौरान जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी से बरौली अहीर के खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने अभद्रता करते हुए हमलावर हो गए। बीडीओ द्वारा उनके साथ की गई अभद्रता की खंदौली एडीओ पंचायत ने रकाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस ने एफआईआर की कॉपी X पर वायरल करते हुए योगी सरकार के सुशासन की चुटकी ली है।
दरअसल बताया गया कि शुक्रवार सुबह आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आवास स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक बुलाई थी। बैठक में जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम गोस्वामी ने बीडीओ से नाराजगी जताई। इसी बात को लेकर बरौली अहीर के बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान ने सबके सामने अचानक डीएम से गाली-गलौच करते हुए हद दर्जे की अभद्रता शुरू कर दी। माहौल इतना ज्यादा बिगड़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। डीएम पर शारीरिक हमले की कोशिश हुई। घटना के बाद आरोपित बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान भाग गया।
घटना के बाद खंदौली के सहायक विकास अधिकारी पंकज कुमार ने आरोपी बीडीओ बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान के विरुद्ध पुलिस थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अभद्रता की पुष्टि करते हुए कहा कि जन समस्याओं और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के कार्यों में लापरवाही अक्षम्य है। पूरे कलेक्ट्रेट में दिन भर इसी घटना की चर्चा रही है।
कांग्रेस ने एक्स पर एफआईआर की कॉपी शेयर करते हुए लिखा ‘आगरा में DM साहब और BDO साहब के बीच जूतम पैजार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी बात पर बिगड़े DM साहब ने BDO साहब को पेपरवेट फेंक कर मारा। बदले में BDO साहब ने DM साहब को जूते से पीट दिया। ऐसी परिस्थितियां देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश के अलावा और कहाँ देखने को मिल सकती हैं? जहां की नौकरशाही ही जूतम पैजार में व्यस्त रहे, वहां की जनता का क्या हाल होगा?।