उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है| यूपी पुलिस की बदमाशो के साथ मुठभेड़ भी जारी है। जिसमे कई बड़े अपराधी मुठभेड़ के बाद जेल जा चुके हैं और कुछ मुठभेड़ में ढेर हो चुके है। आज गुरुवार सुबह भी जौनपुर में एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। मृतक की पहचान आनंद के रूप में हुई है। जो सुभाष यादव गैंग का बदमाश बताया जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार,गुरुवार सुबह जौनपुर में यूपी पुलिस और मध्यप्रदेश पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुए एक एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लग गई। जिसके बाद बदमाश आनंद को हॉस्पिटल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मारे गए इस बदमाश आनंद ने 10 दिन पहले ही मध्य प्रदेश के शहर सतना में 15 लाख रुपए की डकैती की बारदात को अंजाम दिया था ।आनंद सुभाष यादव गैंग का बदमाश बताया जा रहा था।

जौनपुर पुलिस के अनुसार, थाना बक्शा के तहत अलीगंज इलाके में बदमाश आनंद की लोकेशन मिली थी। उसके बाद सतना और जौनपुर की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में घेराबंदी कर दी। वही तड़के घेराबंदी तोड़कर भागने के प्रयास में बदमाश आनंद ने फायरिंग शुरू की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आनंद को गोली लग गई।। फ़िलहाल इस मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की कोई जानकारी नही है। ये गैंग वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ और एमपी बॉर्डर के शहर सतना में सक्रिय रहा था।

 

अगर मार्च 2017 से अभी तक के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 से अब तक कुल 10531 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी है | अब तक 4715 से ज्यादा अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए है |और अब तक करीब 174 इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारे गये है। वही करीब 22598 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके है।

आँखों देखी