हरदोई: सुरसा थाना के बिलग्राम रोड के निकट ढोलिया फार्म के पास छात्र की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत ही गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने सडक़ जाम कर दी जिस वजह से दोनों ओर का यातायात बाधित हो गया।
जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही भारी पुलिस बल मोके पर पहुँचा, पुलिस ने ग्रामीणों को समझा -बुझाकर जाम खुलवाया, और शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक का नाम लक्की पुत्र इंद्रेश रैदास उम्र लगभग 11 वर्ष बताई जाता है। जो कक्षा 5 का छात्र था।लक्की मॉर्निंग में कोचिंग से घर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे लकी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
खबर शेयर करें
In this article:
Click to comment