सोनीपत. हैरान और परेशान करने वाली खबर सोनीपत के गांव बेयापुर से आई है जहां रेलवे ट्रैक पर एक गेस्ट टीचर ने अपने 4 साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया.
जानकारी के अनुसार रोहतक के कुलताना गांव का रहने वाले गेस्ट टीचर कप्तान और उसके 4 साल बेटे नमन का शव सोनीपत दिल्ली रेलवे ट्रैक पर गांव बेयापुर के पास मिला. दोनों के शवों की पहचान चार साल के नमन के हाथ पर लिखे फोन नंबर से हुई. मिली जानकारी के अनुसार कप्तान का काफी लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने अपने बेटे नमन के साथ रेल के सामने कूदकर जान दे दी. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Kisan Credit Card: पैसे की है जरूरत तो किसान क्रेडिट कार्ड के लिए करें आवेदन‚ 31 मार्च तक सस्ते ब्याज पर मिल रहा है लोन
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी एसएचओ राजकुमार ने बताया कि गांव बेयापुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शख्स और एक छोटे बच्चे की डेड बॉडी पड़ी हुई मिली है. मौके पर जाकर देखा तो दोनों मृत अवस्था में थे. छोटे बच्चे के हाथ पर एक नंबर लिखा हुआ था. दोनों की पहचान हुई मृतक गांव कुलताना के रहने वाला कप्तान और उसका 4 साल का बेटा नमन था. अभी मामले में गहनता से जांच की जा रही है. आखिरकार कप्तान ने अपने बेटे के साथ सुसाइड क्यों किया.