शामली: प्रेमिका ने शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने थाने के सामने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

3 Min Read

उत्तर प्रदेश: शामली जिले में प्रेमिका ने प्रेमी  से शादी से इंकार कर दिया इतना ही नहीं उसने अपने प्रेमी पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। इससे क्षुब्ध होकर प्रेमी युवक ने सोमवार को महिला थाने के सामने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। आग से लपटों से घिरे युवक ने महिला थाने की तरफ दौड़ लगाई तो अफरातफरी मच गई।  किसी तरह आग बुझाकर युवक को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसको मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी व सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

आग से झुलसा युवक

जानकारी के अनुसार, शामली के थानाभवन क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी एक युवक विनय की शामली निवासी एक विधवा महिला के साथ दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। प्रेमी युवक प्यार में इतना पागल हो गया कि वह महिला के मकान के सामने किराये पर रहने लगा। दोनों के बीच शादी की रजामंदी भी हो गई। पिछले एक वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग में महिला ने कुछ दिनों से विनय से मिलने से इंकार कर दिया। यहां तक कि उस पर कर्जा होने की बात कहते हुए शादी करने से भी मना कर दिया।

महिला के मना करने पर आशिक युवक ने महिला थाने में शिकायत कर शादी कराने की मांग की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। जिसके बाद महिला ने युवक विनय पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे दी। इससे क्षुब्ध युवक सोमवार को महिला थाने पहुंचा और वहां अपने ऊपर केरोसिन छिड़कर आग लगा ली। युवक को आग की लपटों से घिर देख थाने में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लोगों व मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम के साथ किसी तरह युवक में लगी आग पर काबू पाया।

आग से झुलसे युवक को गंभीर हालत में शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डा. अनुपम सक्सेना ने बताया कि आग लगने से युवक 80 प्रतिशत झुलस गया है। सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी श्याम सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर गंभीर झुलसे युवक को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।

इस बारे में एसपी अभिषेक झा ने कहा कि युवक ने महिला थाने के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया है। कर्ज के कारण विधवा ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके कारण आत्मदाह के प्रयास की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल झुलसे युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

Share This Article
Exit mobile version