शामली: कैराना में दिनदहाड़े एलएलबी छात्र को मारी गोली, हालत गम्भीर

3 Min Read

शामली जिले के कैराना में मोबाइल ठीक कराने के लिए शामली जा रहे युवक को दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर स्थित गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल के निकट गोली मारकर घायल कर दिया। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने घायल छात्र को उपचार हेतु सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से गम्भीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर एएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। उन्होंने मातहतों को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे आमिर हसन(22) पुत्र इनाम अली निवासी ग्राम इस्सापुर खुरगान हाल निवासी मोहल्ला राजेन्द्र कॉलोनी कस्बा कैराना अपना मोबाइल ठीक कराने के लिए बाइक से शामली जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर स्थित गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचा, तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

घटना को अंजाम देने के पश्चात हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद युवक घायल होकर सड़क पर गिर गया। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने घायल युवक को उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। दिनदहाड़े युवक को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एएसपी संतोष कुमार, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस फोर्स के साथ में सीएचसी में पहुंचे। जहां पर उन्होंने घायल युवक से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की।

एएसपी ने अस्पताल में मौजूद घायल युवक के परिजनों से भी बातचीत की। उन्होंने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण करके मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है। घायल युवक को चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर किया है। युवक बीए एलएलबी का छात्र बताया गया है। उसके पिता इनाम अली कैराना कचहरी में बैनामा लेखन का कार्य करते है। घायल युवक के चचेरे भाई सुहैब ने कोतवाली पुलिस को बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध घटना की तहरीर दी है।

‘मोबाइल ठीक कराने शामली जा रहे एक 22 वर्षीय युवक को गोली मारे जाने का मामला संज्ञान में आया है। गोली युवक की पीठ में लगी है। चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है। एक्सरे के लिए उसे मेरठ रेफर किया गया है। घटना की तहरीर प्राप्त की जा रही है। मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा।- संतोष कुमार, एएसपी शामली’

Share This Article
Exit mobile version