शामली: सॉल्वर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार

2 Min Read

शामली: कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ईयरफोन व कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया गया है। सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए कैराना कस्बे के खुरगान अंडरपास के नीचे से सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ईयरफोन व चार कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुए है।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता उस्मान निवासी ग्राम मन्नामाजरा, शाहवेज निवासी ग्राम जहानपुरा, रिजवान निवासी ग्राम तितरवाडा व आसिफ निवासी ग्राम अलीपुर बताए। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उनका चालान कर दिया गया है। वहीं, घटना में लिप्त तीन अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है, जिनमें सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी शामिल है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई है।

संवाददाता: सलीम फारूकी

Share This Article
Exit mobile version