नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। ये सेक्स रैकेट
WhatsApp के माध्यम से ऑनलाइन चलाया जा रहा था। पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सेक्ट रैकेट से देशभर के राज्यों में लड़कियों को भेजा जाता था।
गैंग के सदस्य लड़कियों को किडनैप कर देहव्यापार के धंधे में डाल दिया करते थे। इसके लिए गैंग 100 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप पर सक्रिय था और इस ग्रुप के माध्यम से लड़कियों को फाइव स्टार होटलों में भेजा जाता था। आपको बता दें कि कापसहेड़ा के रहने वाली लड़की की अगवा होने की शिकायत पर कार्रवाई के दौरान इस गैंग का पर्दाफाश किया गया।
ये भी पढ़ें- मांगलिक दोष दूर करने के लिए महिला टीचर ने की 13 साल के स्टूडेंट्स से शादी‚ और फिर….
जानकारी के मुताबिक, गैंग व्हाट्सएप ग्रुप से कस्टमरों की पहचान कर उनसे भारी रकम लेकर लड़कियों को भेजा करते थे। साथ ही ग्राहकों से ऑनलाइन पैमेंट लेते थे। पुलिस ने गैंग की दो महिलाओं समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से बरामद पांच मोबाइल की जांच में पता चला कि गैंग सौ से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप पर सक्रिय थे और इसके जरिए एस्कॉर्ट सर्विस मुहैया करवाते थे। उस पर लड़की का फोटो पोस्ट कर देते थे। आरोपियों की पहचान संजय राजपूत, अंशू शर्मा, सपना गोयल और कनिका रॉय के तौर पर हुई है।