Sambhal:- संभल जनपद के थाना कैला देवी इलाके के गांव वागड़पुर छोईया निवासी युवक वीरपाल के घर के पास खेत पर बनी दीवार को लेकर पड़ोसी से कहासुनी हुई। जिसकी शिकायत पीड़ित युवक वीरपाल ने थाना कैलादेवी में की पुलिस ने शिकायत पर पड़ोसी युवक को पकड़ कर थाने ले गई।
जिस पर पड़ोसी युवक मंगली, व अजब सिंह ने अपने परिवार के साथ मिलकर वीरपाल के खेत पर बनी दीवार को गिराना शुरू कर दिया। दीवार को गिराते देख कर वीरपाल कि पत्नी ने इसका बिरोध किया। तो पड़ोसी युवक मंगली व अजबसिंह व उसके परिजनों ने वीरपाल की पत्नी सुनीता को उनके घर पर जाकर मरना पीटना शुरू कर दिया तभी बचाने पहुँची सुनीता की बेटी गुंजन को भी वहुत मारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जब घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों माँ बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है।
मोहित भारद्वाज‚ संवाददाता