सहारनपुर: रविवार से लापता महिला का बोरे में शव मिलने से मचा हड़कंप

297

 

जांच पड़ताल करती पुलिस

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जनपद में देहात कोतवाली क्षेत्र में दतौली रांघड़ मार्ग पर बोरे के अंदर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के शरीर पर कही भी चोट के निशान नही होने के कारण आशंका जताई जा रही है की महिला की गला घोंटकर हत्या के बाद शव को बोर में बंद कर यहां पर फैंका गया है। मृतक महिला रविवार दोपहर से लापता थी। सूचना पर एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, महानगर की शंकर कॉलोनी निवासी नीना (45) पत्नी राजू रविवार को घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने नीना की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार की दोपहर देहात कोतवाली क्षेत्र में दतौली रांघड़ मार्ग पर कुछ लोगों ने बोरी में एक महिला की लाश पड़ी देखी, जिसकी पहचान नीना के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें- ACCIDENT IN UP: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हादसों का तांडव, 3 अलग-अलग हादसों में 4 की मौत, सात घायल

बोर में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी पाकर देहात कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज चाहल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि महिला के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है।आशंका जताई जा रही कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई और इसके बाद शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया है।

एसपी सिटी का कहना है कि कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच की जा रही है। रविवार को नीना की किन-किन लोगों से बात हुई है उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। नीना हत्याकांड का जल्द खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।