मनोज कुमार‚ समाचार संपादक
जोधपुर: राजस्थान में जोधपुर के देचू के लोड़ता अचलावता गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक पाक विस्थापित हिन्दू बताए जा रहे हैं ये सभी लोग पाकिस्तान से आकर अचलावता गांव में खेती का काम करते थे। 12 लोगो के परिवार में से 11 लोगो के शव खेत मे मिले हैं।
आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने या तो खुदकुशी की है या किसी जहरीली गैस या जहरीला खाना खाने से इनकी मौत हुई है। परिवार का एकमात्र सदस्य जिंदा बचा है। वह रात को अपने घर से दूर जाकर सो गया था। सुबह उसके चिल्लाने पर आसपास के खेतों से लोग भागकर पहुंचे।
एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों के शव बरामद किए. साथ ही एक युवक घायल अवस्था में दिखा, जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिला, 5 बच्चे बताए जा रहे हैं। जिनमें बुधाराम (75), बुधाराम की पत्नी अंतरा देवी (70), बुधाराम की बेटियां लक्ष्मी (40), पिया (25), सुमन (22), बेटा रवि (35), केवलराम की बेटी दिया (5), बेटे दानिश (10), दयाल (11), जबकि सुरजाराम की बेटियां तैन (17) और मुकदश (16) की मौत हुई है।
एसपी का कहना है कि मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नहीं होने से किसी जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु का अंदेशा जताया जा रहा है। कई मृतकों के मुंह से झाग भी निकल नजर आ रहे हैं। पुलिस को सामूहिक आत्महत्या या फूड पॉइजनिंग से मृत्यु की आशंका लग रही हैं। सभी के शव घर के कमरे में ही मिले है।