Punjab DSP Murder: ऑटो वाले ने मारी थी DSP को गोली

2 Min Read
डीएसपी दलबीर सिंह

पंजाब: जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर के पास बीते रविवार को डीएसपी दलबीर सिंह का गोली लगा शव बरामद हुआ था। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि एक ऑटो ड्राइवर ने उनकी हत्या की है। शराब पिए हुए डीएसपी दलबीर सिंह को ऑटो ड्राइवर ने उनके घर कपूरथला के गांव खोजेवाल छोड़ने से मना कर दिया था। दोनो के बीच हुए विवाद में डीएसपी ने अपनी रिवॉल्वर निकाल ली। हाथापाई के दौरान ट्रिगर दबने से गोली डीएसपी के माथे से आर-पार हो गई।

पुलिस ने डीएसपी दलबीर सिंह की हत्या की जांच करते हुए आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की छानबीन की। सीसीटीवी में नजर आया कि डीएसपी लास्ट बार एक ऑटो ड्राइवर के साथ वर्कशॉप चौक पर दिखाई दिए थे, इसके बाद कपूरथला चौक चले गए थे। पुलिस भी मामले की जांच करती हुए कपूरथला चौक के उस ढाबे पर पहुंची जहां डीएसपी ने शराब पी थी। जांच के दौरान पता चला कि डीएसपी के साथ एक ऑटो ड्राइवर भी  था।

बताया गया कि दलबीर सिंह साधारण कपड़ों में थे। उसे लगा कि शराब के नशे में रौब जमाने के लिए वो खुद को डीएसपी बता रहे है। इसके बाद दलबीर सिंह ने ऑटो ड्राइवर को देर रात घर छोड़ने के लिए कहा। ड्राइवर ने देर रात में उनको घर छोड़ने के लिए मना कर दिया। इस बात को लेकर दौरान दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान खींचतान में अचानक गोली चल गई।

पुलिस की तरफ से अभी आरोपी ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। गुरुवार को पुलिस इस संबंध में विस्तृत जानकारी दे सकती है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच करने में जुटी है।

Share This Article
Exit mobile version