मनोज कुमार समाचार संपादक
3500 करोड़ रूपये के बाइक बोट घोटाले में 50—50 हजार के इनामी मुख्य तीन आरोपी आज एसटीएफ और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम के हत्थे चढ गए। तीनों आरोपियों सचिन भाटी, पवन भाटी और करण पाल को मेरठ लाकर पूछताछ की जा रही है।
सचिन भाटी और पवन भाटी नोएडा से गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं करण पाल मेरठ से टीम के हत्थे चढ़ा है। इन्होंने बाइक बोट घोटाले में फर्जी तरीके से काफी लोगों से मोटी रकम वसूली है। तीनों की फरारी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह के मुताबिक बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कुछ दिनों पहले ही बाइक बोट घोटाले में 50 हजार के इनामी आरोपित को मेरठ की आर्थिक अपराध शाखा ने मेरठ के जुर्रानपुर फाटक के समीप से गिरफ्तार किया था। इनामी की पहचान सुनील प्रजापति निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई थी। वह कंपनी में निदेशक था और कानपुर में निवेशकों को झांसा देकर ठगी करता था।
पुलिस पूछताछ में पता चला था कि पांच सौ से अधिक निवेशक जोड़ने पर निदेशक को ब्रेजा गाड़ी कंपनी की तरफ से उपहार में दी गई थी। ग्रेटर नोएडा के चीती गांव के रहने वाले संजय भाटी ने बाइक चलवाने के नाम पर सवा दो लाख लोगों से अरबों रुपये की ठगी की थी। निवेश की गई रकम दो गुना वापस करने का झांसा दिया।
तीन साल तक कंपनी संचालित कर संजय भाटी व उसके गुर्गों ने ठगी की। वर्ष 2019 में तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने घोटाले का पर्दाफाश किया और सभी मुख्य आरोपितों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। गत वर्ष ही कंपनी की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।
एसटीएफ के सीओ वृजेश सिंह ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वे भी एसटीएफ के शिकंजे में होंगे।